महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार पर जाँच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा केस दर्ज किये जाने के बाद राज्य की सियासत में भूचाल आ गया है। एनसीपी ने आरोप लगाया है कि उनके नेता को राजनीतिक बदले की भावना से निशाना बनाया जा रहा है। एनसीपी विपक्ष में है और वह ऐसा कह सकती है लेकिन जब यही बात महाराष्ट्र में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कहें, तो यह सवाल खड़ा होगा कि क्या पवार को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के ऐसे ही बयान ने बीजेपी को इस मुद्दे पर बोलने लायक नहीं छोड़ा है।
घोटाले में नहीं था पवार का नाम: बीजेपी नेता खडसे, क्या जबरन फंसाया गया?
- महाराष्ट्र
- |
- 26 Sep, 2019
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के बयान ने बीजेपी को इस मुद्दे पर बोलने लायक नहीं छोड़ा है।
