कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं की बैठक (जी 23) आज रात होनी है लेकिन उससे पहले कपिल सिब्बल पर कांग्रेस के वफादार नेताओं के हमले बढ़ते जा रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज सिब्बल पर कई तीखे सवाल किए। खड़गे ने तो यह कहा कि सोनिया गांधी और कांग्रेस को कोई कमजोर नहीं कर सकता।



पांच राज्यों पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर, यूपी और गोवा में चुनावी हार के बाद कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने पार्टी नेतृत्व पर टिप्पणियां कीं। जी-23 के सदस्यों में से एक सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार - (सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा) को हट जाना चाहिए और किसी अन्य नेता को पार्टी का नेतृत्व करने का मौका देना चाहिए। सिब्बल ने कहा था, मुझे 'सब की कांग्रेस' चाहिए। लेकिन कुछ 'घर की कांग्रेस' चाहते हैं।