तकनीकी ख़राबी की वजह से जो मिसाइल भारत से चल गई थी और पाकिस्तान में गिरी थी उस पर पाकिस्तान भी जवाबी हमला करने ही वाला था। एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने जवाबी हमले के लिए उसी तरह की मिसाइल दागने की तैयारी कर ली थी लेकिन आख़िरी वक़्त में वह फ़ैसला बदला गया। ऐसा इसलिए कि पाकिस्तान को शुरुआती आकलन में कुछ संकेत मिले कि कुछ गड़बड़ी थी। ब्लूमबर्ग ने इस मामले से वाकिफ लोगों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है।
ग़लती से चली भारतीय मिसाइल पर पाक करने वाला था जवाबी हमला: रिपोर्ट
- देश
- |
- 16 Mar, 2022
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि 9 मार्च 2022 को नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल आकस्मिक रूस से चल गई थी। जानिए, यह क्यों ख़तरनाक है।

माना जाता है कि मिसाइलों से इस तरह की कोई जवाबी कार्रवाई दोनों देशों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकती थी। ऐसा इसलिए कि दोनों देशों के बीच लंबे अरसे से ख़राब रिश्ते हैं और मिसाइलों से हमले के बुरे अंजाम हो सकते हैं। ख़ासकर, इसलिए भी कि दोनों देश परमाणु बम से लैस हैं।