5 में से 4 चुनावी राज्यों में जीत हासिल करने वाली बीजेपी इन दिनों इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नामों को फाइनल करने में जुटी हुई है। इसे लेकर इन राज्यों में मुख्यमंत्री रहे नेताओं की दिल्ली में लगातार केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक हो रही है।

मंगलवार शाम को चारों राज्यों में सरकार के गठन को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक हुई।