5 में से 4 चुनावी राज्यों में जीत हासिल करने वाली बीजेपी इन दिनों इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के नामों को फाइनल करने में जुटी हुई है। इसे लेकर इन राज्यों में मुख्यमंत्री रहे नेताओं की दिल्ली में लगातार केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक हो रही है।
मंगलवार शाम को चारों राज्यों में सरकार के गठन को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की बैठक हुई।
यूपी, गोवा व मणिपुर में सीएम रिपीट करेगी बीजेपी!, उत्तराखंड में अटका मामला
- राजनीति
- |
- 16 Mar, 2022
उत्तराखंड को लेकर मामला इसलिए फंसा हुआ है क्योंकि वहां पर पार्टी के चेहरे और पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं।

बुधवार को भी केंद्रीय नेतृत्व नामों को फाइनल करने के काम में जुटा रहा। इन चारों राज्यों के लिए पार्टी ने पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त कर दिया है और माना जा रहा है कि एक-दो दिन के अंदर इस संबंध में अंतिम एलान हो जाएगा।