यूपी में बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने वाली हैं लेकिन उससे पहले राज्य सरकार ने नकल रोकने के लिए कड़ा फैसला लिया है। नकल कराने वालों पर अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया जाएगा। यूपी सरकार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को नकल करने में मदद करने वालों के खिलाफ एनएसए का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है।
यह आदेश यूपी के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों, जिला और जोनल स्तर के अधिकारियों के साथ परीक्षाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक में दिया।
चीफ सेक्रेटरी ने कहा, अधिकारियों को यह व्यवस्था करना चाहिए कि परीक्षा केंद्रों पर जरूरी सुरक्षा बनी रहे।
एनएसए लगाने के अलावा, अधिकारियों को अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है। चीफ सेक्रेटरी ने निर्देश दिया कि संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर स्पेशल टास्क फोर्स तैनात किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारियों को परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों की समीक्षा के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया गया है।
अपनी राय बतायें