बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा में क्या सबकुछ अब ठीक हो गया है? यह सवाल इसलिए कि सोमवार को नीतीश कुमार जिस तरह से विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के थे उससे उन दोनों नेताओं के साथ-साथ जेडीयू और बीजेपी के बीच भी तनातनी के कयास लगाए जा रहे थे। समझा जाता है कि मंगलवार को इसी वजह से न तो नीतीश कुमार सदन में पहुंचे और न ही विधानसभा अध्यक्ष। मंगलवार को ही दोनों के बीच में सुलह बैठक हुई, लेकिन क्या इसके बाद सबकुछ दुरुस्त हो गया और मतभेद दूर हो गए?