सीबीआई ने क़रीब 3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपपत्र दायर कर दिया है। इसमें पूर्व रक्षा सचिव और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक शशिकांत शर्मा और पूर्व एयर वाइस मार्शल जसबीर सिंह पनेसर सहित अन्य पर आरोप लगाए गए हैं।
अगस्ता वेस्टलैंड केस: पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा के ख़िलाफ़ चार्जशीट
- देश
- |
- 16 Mar, 2022
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे मामले में अब पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई हो सकती है। जानिए, सीबीआई ने अब क्या किया।

अगस्ता वेस्टलैंड का मामला वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद सौदे में कथित भ्रष्टाचार से जुड़ा है। जब इस सौदे पर चर्चा हो रही थी तब पूर्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे। शर्मा 2003 और 2007 के बीच रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव (वायु) थे और 2011-13 के बीच रक्षा सचिव और 2013-2017 के बीच लेखा परीक्षक थे।