रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी ने वीडियो जारी कर कहा है कि उन पर हमला हुआ है। गोस्वामी ने कहा है कि वह बुधवार रात 12.15 के आसपास अपनी पत्नी के साथ मुंबई के लोअर परेल स्थित अपने ऑफ़िस से गणपत राव कदम मार्ग स्थित अपने घर की ओर लौट रहे थे। इस मामले में दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है।