गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
हार
बाबूलाल मरांडी
बीजेपी - धनवार
जीत
अर्नब गोस्वामी और उनकी धर्मपत्नी पर हमला करवाने का षड्यंत्र रचने के लिए सोनिया गांधी को माफ़ी माँगनी चाहिये। pic.twitter.com/72ooFy4t1S
— Sambit Patra (@sambitswaraj) April 23, 2020
पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘यह बहुत ही बुरी स्थिति है कि प्रधानमंत्री और बीजेपी इस तरह के टीवी एंकरों की तारीफ़ करते रहते हैं।’
सोनिया गाँधी पर हुए हमले की तीखी आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘अर्नब गोस्वामी द्वारा बहुत ही अपमानजनक भाषा में सोनिया गाँधी पर किया गया हमला अस्वीकार्य और शर्मनाक है। वह 22 साल की उम्र में भारत आ गईं, बीते 52 साल से इस देश में हैं और उनके जीवन का बड़ा हिस्सा देश की सेवा में बीता है।’
Ridiculous attack by Arnab Goswami on Sonia Gandhi Ji in derogatory language is totally shameful & unacceptable. She was 22yrs old when she came to India & has been living here for 52 years of which she has dedicated most of her life to the service of the country.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 22, 2020
लेकिन बीजेपी के अमित मालवीय ने गोस्वामी का ज़ोरदार बचाव किया और कहा कि गोस्वामी ने जो कुछ कहा, वह सच है। उन्होंने कहा, ‘सच बोलने के लिए अर्नब पर हमले के लिए कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। विकी केबल की रिपोर्ट के अनुसार 2013 में सोनिया गाँधी ओड़िशा और कर्नाटक में बजरंग दल को प्रतिबंधित करवाना चाहती थीं, लेकिन एम. के. नारायणन ने उन्हें समझाया कि पेन्टेकोस्टल ईसाइयों द्वारा ज़बरन धर्म परिवर्तन कराने के कारण ओड़िशा में इस तरह के हमले हो रहे हैं।’
मोदी को गाली दो, पद्माश्री पाओ और राज्य सभा जाओ...
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 22, 2020
और सोनिया गांधी का सच दिखाओ तो sack him!
ऐसे कैसे चलेगा?
Freedom of speech can’t be a one way street! pic.twitter.com/Hap0q8yA7O
मालवीय ने कहा, ‘मोदी को गालियाँ दो, पद्म श्री हासिल कर लो और राज्यसभा पहुँच जाओ। और यदि किसी ने सोनिया को सच दिखा दिया तो उसे नौकरी से निकाल दो। यह कैसे चलेगा? अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एकतरफा नहीं हो सकती।’
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि सोनिया गाँधी ने इस देश में 50 साल गुजारे हैं और अपनी सास और पति को देश के लिए शहीद होते देखा है। पर आपका पसंदीदा एंकर पलक झपकाए बग़ैर उन्हें गालियाँ दे रहा है। इस पर आपकी चुप्पी आपका समर्थन जाहिर करती है।’
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें