भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हो गया।