सेना के हेलिकॉप्टर के हादसे के बाद पूरा देश आहत है। लोग उस हेलिकॉप्टर में सवार चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (सीडीएस) बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित दूसरे अफ़सरों की सुरक्षा के लिए दुआएँ मांग रहे हैं।
सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद पूरा देश आहत, मांग रहा दुआएँ
- देश
- |
- 8 Dec, 2021
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ (सीडीएस) बिपिन रावत और उनकी पत्नी हेलिकॉप्टर में थे।

हादसा तमिलनाडु के कुन्नूर में हुआ। जिस हेलिकॉप्टर में वे सवार थे वह डबल इंजन वाला था और इसे सबसे सुरक्षित माना जाता है। ख़बर है कि कैबिनेट की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बाक़ी मंत्रियों को जानकारी दी है।