सुप्रीम कोर्ट ने हेट स्पीच (नफरती भाषण) मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। यह मामला 2020 में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा से जुड़ा हुआ है। लाइव लॉ के मुताबिक सीपीएम नेता बृंदा करात ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कर अनुराग ठाकुर और वर्मा के खिलाफ एफआआई दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं की है, इसलिए उसे निर्देश दिया जाना चाहिए। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने बृंदा करात की याचिका को खारिज कर दिया था, तब वो सुप्रीम कोर्ट आईं।
अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद की हेट स्पीच पर पुलिस को सुप्रीम नोटिस
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हेट स्पीच के मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सीपीएम नेता बृंदा करात की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
