अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या के मामले में अब एक और जाँच टीम का गठन किया गया है। पहले न्यायिक जाँच समिति बनाई गई थी और अब एसआईटी। यानी विशेष जाँच दल। विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि प्रयागराज के पुलिस आयुक्त आर के विश्वकर्मा के आदेश पर अपर पुलिस उपायुक्त, अपराध (मुख्य विवेचक) के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। इसके अलावा एक निगरानी समिति का भी गठन किया गया है।
अतीक-अशरफ़ हत्याकांड के लिए अब एसआईटी का गठन क्यों?
- उत्तर प्रदेश
- |
- 17 Apr, 2023
गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या के मामले में न्यायिक जाँच समिति गठित करने के बाद एसआईटी का गठन क्यों किया गया है? जानें क्या है वजह।

प्रशांत कुमार ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध जांच सुनिश्चित करने के लिए तीन सदस्य निगरानी टीम का भी गठन किया गया है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा है कि इस टीम के प्रमुख प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक होंगे और प्रयागराज के पुलिस आयुक्त और लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक इसके सदस्य होंगे।