संसद के दोनों सदनों की शुरुआत बुधवार 18 दिसंबर 2024 को हंगामे से हुई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार 17 दिसंबर को संविधान पर भाषण देने के दौरान बाबा साहब अंबेडकर को लेकर कुछ बातें कहीं। कांग्रेस की ओर से मंगलवार को ही टोकाटाकी की गई लेकिन कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने बुधवार को इस पर चर्चा के लिए नोटिस दिया और अमित शाह से माफी की मांग की। दोनों सदनों में जब चर्चा की अनुमति नहीं मिली तो विपक्ष ने नारेबाजी की। भाजपा की ओर से मंत्री किरण रिजिजू ने सफाई देने की कोशिश की। सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। बाद में दोबारा हंगामा हुआ तो दोनों सदन पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। लेकिन यह जानना ज्यादा महत्वपूर्ण है कि आखिर अमित शाह ने क्या कहा था।