क्या अमित शाह और पी चिदंबरम एक जैसे हैं? यदि गिरफ़्तारी की बात को छोड़ भी दें तो क्या अमित शाह और चिदंबरम में कुछ और समानताएँ नहीं हैं? 2010 में जब पी. चिदंबरम गृह मंत्री थे तो अमित शाह की गिरफ़्तारी हुई थी और अब 2019 में जब अमित शाह गृह मंत्री हैं तो पी. चिदंबरम की गिरफ़्तारी हुई है। दोनों की गिरफ़्तारी, उससे पहले की घटनाएँ और उनके आरोप क़रीब-क़रीब एक जैसे हैं। अपनी-अपनी गिरफ़्तारी से पहले दोनों ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी। इनके आरोपों और भाषा में काफ़ी हद तक समानताएँ हैं।
विरोधी हैं तो क्या, चिदंबरम- अमित शाह में हैं काफ़ी समानताएँ!
- देश
- |
- |
- 22 Aug, 2019
क्या अमित शाह और पी चिदंबरम एक जैसे हैं? यदि गिरफ़्तारी की बात को छोड़ भी दें तो क्या अमित शाह और चिदंबरम में कुछ और समानताएँ नहीं हैं?

जिस तरह से कांग्रेस अभी राजनीतिक बदले की कार्रवाई किए जाने का आरोप लगा रही है उसी तरह से शोहराबुद्दीन एनकाउंटर में आरोपी रहे अमित शाह भी 2010 में आरोप लगा रहे थे। जिस तरह से आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम की गिरफ़्तारी के लिए एक दिन पहले तक ईडी-सीबीआई ढूंढते फिर रही थी उसी तरह से तब 2010 में अमित शाह की गिरफ़्तारी के लिए सीबीआई ढूँढते फिर रही थी। 25 जुलाई 2010 को अमित शाह को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ़्तारी से पहले अमित शाह ने बीजेपी ऑफ़िस में प्रेस कॉन्फ़्रेंस की थी। बिलकुल ऐसा ही चिदंबरम के मामले में भी हुआ। सीबीआई चिदंबरम को ढूंढ रही थी, इसी बीच कांग्रेस मुख्यालय में उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की।