पश्चिम बंगाल के विश्व भारती विश्वविद्यालय ने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन को नोटिस क्यों जारी कर दिया? इस सवाल का जवाब अमर्त्य सेन की प्रतिक्रिया से भी कुछ हद तक मिल सकता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सेन ने विश्वभारती पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि केंद्रीय विश्वविद्यालय अचानक से इतना सक्रिय क्यों हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें वहाँ (शांति निकेतन) से भगाने की कोशिश की जा रही है।