उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा में जिन्ना का जिक्र कर सियासत को गर्मा दिया है। अखिलेश के बयान पर बीजेपी भड़क गई है और आने वाले कुछ दिनों तक वह इसे मुद्दा बना सकती है। लेकिन इससे पहले भी कई बार जिन्ना को लेकर भारत की सियासत में घमासान हो चुका है। मोहम्मद अली जिन्ना पाकिस्तान के संस्थापक थे और वहां उन्हें क़ायद-ए-आज़म कहा जाता है।