इंडिया गठबंधन बिखर गया है या बरकरार है? इस बारे में भले ही किसी को संदेह हो, लेकिन अखिलेश यादव पूरी तरह स्पष्ट हैं। उन्होंने रविवार को गठबंधन में दरार की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि गठबंधन बरकरार है। हाल के कुछ राजनीतिक घटनाक्रमों और फिर उमर अब्दुल्ला के बयान के बाद इंडिया गठबंधन में दरार की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।