कोरोना की वैक्सीन तो आ गई, लेकिन ये सबसे पहले किन्हें लगायी जाएँगी? देश में 130 करोड़ की आबादी को एक साथ टीका लगाना संभव तो होगा नहीं, फिर किस आधार पर तय होगा कि सबसे पहले वैक्सीन किसे लगाई जाए? एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया इसका जवाब देते हैं। कोरोना संक्रमण को काबू करने के प्रयास में लगे रहे गुलेरिया यह भी बताते हैं कि वैक्सीन की पूरी तैयारी कैसी चल रही है।