भारत के अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ अवमानना कार्यवाही शुरू करने की सहमति दे दी है। नरसिंहानंद ने संविधान और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के ख़िलाफ़ 'अपमानजनक टिप्पणी' की थी। वह हाल में हरिद्वार की उस 'धर्म संसद' को लेकर भी चर्चा में रहे थे जिसमें कथित तौर पर मुसलमानों के नरसंहार की बात कही गई थी। उस धर्म संसद मामले में नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है और उन्हें गिरफ़्तार भी किया गया है।