भारत का अडानी समूह कथित गंभीर वित्तीय घोटाले में एक बार फिर फंसता हुआ नजर आ रहा है। द गार्जियन अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने विदेश में कुछ ऐसे वित्तीय रेकॉर्ड के दस्तावेज देखें हैं, जिसमें इस अरबपति भारतीय परिवार ने गुप्त रूप से खुद की कंपनियों के शेयर खरीदकर भारतीय शेयर बाजार में सैकड़ों मिलियन डॉलर का निवेश किया। अडानी समूह भारत के पीएम मोदी के सबसे नजदीकी होने के कारण भारत का सबसे पावरफुल समूह है।
अडानी समूह पर घोटाले के नए आरोप, अपने ही शेयरों में निवेश
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी और उनकी कंपनियों पर वित्तीय घोटाले के नए आरोप लगे हैं। नए आरोपों से केंद्र की मोदी सरकार को मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि विपक्ष अडानी मामले में लगातार हमलावर रहा है। द गार्जियन और अन्य विदेशी मीडिया आउटलेट ने गुरुवार को नए दस्तावेजों के हवाले से बताया है कि अडानी परिवार और उसके सहयोगियों ने अपने ही शेयरों में पैसे लगाए। अडानी समूह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीक है। ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक 26 जुलाई तक गौतम अडानी की नेटवर्थ 3.03 अरब डॉलर से बढ़कर 63.8 अरब डॉलर पहुंच गई है।
