भारत का अडानी समूह कथित गंभीर वित्तीय घोटाले में एक बार फिर फंसता हुआ नजर आ रहा है। द गार्जियन अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने विदेश में कुछ ऐसे वित्तीय रेकॉर्ड के दस्तावेज देखें हैं, जिसमें इस अरबपति भारतीय परिवार ने गुप्त रूप से खुद की कंपनियों के शेयर खरीदकर भारतीय शेयर बाजार में सैकड़ों मिलियन डॉलर का निवेश किया। अडानी समूह भारत के पीएम मोदी के सबसे नजदीकी होने के कारण भारत का सबसे पावरफुल समूह है।