कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना संकट को लेकर बुधवार को ग्लोबल हेल्थ एक्सपर्ट और हावर्ड के प्रोफ़ेसर आशीष झा और स्वीडन के कैरोलिंसका इंस्टीट्यूट के प्रोफ़ेसर जोहान गिसेका से बातचीत की।
कोरोना: ‘99% लोगों में बहुत कम या लक्षण होंगे ही नहीं’, राहुल से बोले विशेषज्ञ
- देश
- |
- |
- 27 May, 2020
राहुल गांधी से प्रोफ़ेसर गिसेका ने कहा कि कोरोना से संक्रमित लोगों में 99 फ़ीसदी ऐसे होंगे जिनमें या तो बहुत कम या फिर इसके लक्षण होंगे ही नहीं, इसलिए, हम इसे महामारी के 1 फ़ीसदी के रूप में देख रहे हैं।

राहुल गांधी ने प्रोफ़ेसर जोहान से पूछा कि आप एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं और आप इसे स्वीडन और यूरोप से कैसे देख रहे हैं। इस पर प्रोफ़ेसर जोहान ने कहा, ‘यह बीमारी आग की तरह फैल रही है, दुनिया में लगभग हर आदमी इससे संक्रमित होगा। लेकिन यह बहुत हल्की-फुल्की बीमारी है।’