हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश के बीच अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के एक गांव में बादल फटने से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई। जबकि भारी बारिश के बीच शिमला में एक शिव मंदिर के ढहने से 9 लोगों की मौत हो गई। मंदिर में राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। फँसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है। रविवार रात से अब तक कम से कम 30 लोगों की मौत हो चुकी है।