गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
पीछे
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोट 12 नवंबर को पड़ेंगे। लेकिन उससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को हिमाचल में दो रैलियां करके चुनाव को पलटने की कोशिश की। उनके निशाने पर सिर्फ कांग्रेस रही। हालांकि राज्य में पिछले पांच वर्षों से बीजेपी सरकार है और बीच में सीएम भी बदले गए लेकिन पीएम मोदी के निशाने पर कांग्रेस रही। नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में खासतौर पर कहा कि कांग्रेस वाले यहां बैठ गए तो कुछ भी नहीं होगा। कांग्रेस वाले करने नहीं देंगे। हमने यह नहीं सोचा कि पांच साल बाद यहां सरकार बदलेगी। हमारे लिए यहां का हर नागरिक भगवान का रूप है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को चंबा और हमीरपुर इलाके में दो रैलियां कीं। दोनों जगहों पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में यह मेरी आखिरी चुनावी जनसभा है। मैं हिमाचल के लोगों से पूछना चाहता हूं कि वो रिवाज बदलेंगे या नहीं। मैंने देखा है कि लोग हिमाचल में बीजेपी को फिर से सत्ता में लाएंगे और फिर हिसाब मांगेंगे। लेकिन कांग्रेस हिमाचल में विकास की चक्की को रोकना चाहती है। कांग्रेस ने आपकी परवाह इसलिए नहीं की, क्योंकि उसे मालूम है कि हिमाचल के लोग हर पांच साल बाद सरकार बदल देते हैं। आपको यह रिवाज बदलना है।
मोदी का पूरा भाषण कांग्रेस पर फोकस रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस खत्म हो रही है। जहां से गई, दोबारा नहीं लौटी। तमिलनाडु में 60 साल पहले गई थी तो आज तक नहीं लौटी। नागालैंड में 25 साल से कांग्रेस नहीं आई। यूपी, गुजरात, बिहार ने 40 वर्षों से कांग्रेस को रोक रखा है। मैं प्रधान सेवक के रूप में आपका दोबारा आशीर्वाद लेने आया हूं। कांग्रेस का ध्यान काली कमाई करने पर रहता है। पांच साल उसके नेता यही काम करते हैं। जनता के बारे में नहीं सोचते। अंत में पीएम मोदी ने भीड़ से पूछा - मेरी आखिरी सभा, रिवाज बदलना है या नहीं। इस पर भीड़ ने जवाब दिया - हां जी, हां जी।
कांग्रेस यानि - अस्थिरता, घोटाले, विकास कार्यों में रोड़े अटकाने की गारंटी।
— BJP (@BJP4India) November 9, 2022
हिमाचल को कांग्रेस कभी स्थिर सरकार नहीं दे सकती है और न ही वो चाहते हैं।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/YkW8uSaroI
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें