हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार सूबे का मुखिया बनने के लिए सारे सियासी दांव आजमा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के चयन का फैसला कांग्रेस आलाकमान पर छोड़ दिया गया है लेकिन कांग्रेस के सियासी सूरमाओं ने अपनी दावेदारी को पुख्ता करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।