हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। कई जिलों में भयानक भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हो चुकी है। इसके कारण पिछले चार दिन में 75 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जगह-जगह रेस्क्यू टीमें लापता लोगों को तलाश रही हैं। इसको देखते हुए शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य को 'प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्र' घोषित कर दिया है।