हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है और बीजेपी को सत्ता से विदा कर दिया है। कांग्रेस को 40 सीटों पर जीत मिली है जबकि बीजेपी ने 25 सीटें जीती हैं। 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए 35 विधायक चाहिए। कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है और उसने सभी नवनिर्वाचित विधायकों को चंडीगढ़ बुलाया है।