पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
आगे
गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर
पीछे
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सत्ता बरकरार रहेगी या फिर सरकार बदलेगी, गुरुवार को चुनाव नतीजों से यह साफ़ हो जाएगा। दो चरणों में संपन्न हुए गुजरात विधानसभा और एक चरण में संपन्न हुए हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार को होगी। इसके साथ ही अलग-अलग विधानसभा की 6 और लोकसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना भी होगी। देर शाम तक सभी नतीजे आ जाने की उम्मीद है।
लेकिन सबसे पहले बात गुजरात विधानसभा चुनाव की। गुजरात के 182 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। यहाँ दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग हुई, जबकि दूसरे चरण में 14 जिलों में 93 सीटों पर वोट डाले गए।
इस चुनाव में कई बड़े चेहरे का भविष्य दाँव पर है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से, हार्दिक पटेल वीरमगाम से, अल्पेश ठाकोर गांधीनगर दक्षिण से, कांग्रेस के महेंद्र सिंह बयाड़ से, बीजेपी के चंद्र सिंह राउलजी गोधरा से, कांग्रेस के जिग्नेश मेवानी वडगाम से, बीजेपी के कांतिलाल अमृतिया मोरबी से, बीजेपी की रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ से, आप के ईसुदान गढ़वी खंभालिया से, आप के ही गोपाल इटालिया कटारगाम से और कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया पोरबंदर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
27 वर्षों से गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा को इस बार कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी से भी कड़ी चुनौती मिली है। समझा जाता है कि यह विधानसभा चुनाव एक त्रिकोणीय संघर्ष में बदल गया है। लेकिन मतदान बाद आए तमाम एग्ज़िट पोल बीजेपी की भारी जीत के दावे कर रहे हैं।
टीवी9 भारत वर्ष ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 125-130 सीटों को अनुमान लगाया है। उसके मुताबिक बीजेपी को 47 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इस सर्वे में कांग्रेस को 40-50 सीटें दी गई हैं और 35 फीसदी वोट मिलने की बात कही गई है। आप को 3-5 सीटें मिल सकती हैं और उसे 13 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ेगा।
हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे भी गुरुवार को ही आएँगे। राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंकी। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस छोटे से राज्य में डेरा डाले रहे। जबकि कांग्रेस की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव प्रचार किया।
68 सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में कई बड़े नेताओं का भविष्य दाँव पर है। बीजेपी के जयराम ठाकुर सिराज से, विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से, कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री हरौली से, कांग्रेस के ही कुलदीप सिंह राठौर ठियोग से, कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन से, बीजेपी के सुरेश भारद्वाज कुसुम्पटी से बीजेपी के राजीव सैजल कसौली (सुरक्षित) से और बीजेपी के ही सुखराम चौधरी पावंटा साहिब से चुनाव मैदान में हैं। इन सबके भाग्य का फ़ैसला होगा।
हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के अनुसार, राज्य में लगभग 76 फीसदी मतदान हुआ था।
2017 में, बीजेपी ने 44 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया था। कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं।
इस बार यहाँ दोनों दलों में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। अधिकतर एग्ज़िट पोल में बीजेपी को आगे बताया गया है, जबकि एक पोल में कांग्रेस को ज़्यादा सीटें मिलती बताई गई हैं। इंडिया टुडे एक्सिस-माय इंडिया एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव जीत सकती है, जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर रहेगी। बीजेपी को 24-34 और कांग्रेस को 30-40 सीटें मिल सकती हैं। आम आदमी पार्टी का खाता शायद ही खुले। अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती हैं।
रिपब्लिक- एमएआरक्यू एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी को 34 से 39 विधानसभा सीटें मिल सकती हैं। बहुमत के लिए 35 से ज्यादा सीटें चाहिए। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 28 से 33 सीटें मिलने का अनुमान है। आप को 0-1 सीट, अन्य और निर्दलीयों को 1 से 4 सीटें मिल सकती हैं। न्यूज एक्स के सर्वे में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई जा रही है। उसके एग्जिट पोल में बीजेपी को 32-40 और कांग्रेस को 27-34 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है। अन्य को शून्य सीटों की उम्मीद जताई गई है।
विधानसभा की 6 और लोकसभा की एक सीट के लिए मतगणना होगी। विधानसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुढ़नी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी वोट डाले गए हैं और इसका नतीजा भी गुरुवार को आएगा।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आमने-सामने हैं। यह सीट समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई है।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें