कांग्रेस में राहुल गाँधी के इस्तीफ़े के बाद मची अफरा-तफरी के बीच अब हिमाचल कांग्रेस में भी बगावत का माहौल बनने लगा है। प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हुई शर्मनाक हार की ज़िम्मेदारी लेने को लेकर मौजूदा नेतृत्व पर दवाब बढ़ता जा रहा है। इससे मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की कुर्सी ख़तरे में है।
लोकसभा चुनाव में हार के बाद अब हिमाचल कांग्रेस के नेताओं के ख़िलाफ़ आम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में गुस्सा पनपा है। हालाँकि प्रभारी रजनी पाटिल से लेकर अध्यक्ष कुलदीप राठौर तक इन दिनों खामोशी के आलम में हैं, वे किसी भी तरह अपनी-अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में हैं। लेकिन आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं की आपसी कलह व गुटबाज़ी की वजह से ही पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब हार मिली है तो पार्टी में इसको लेकर एक-दूसरे को ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है।