हिमाचल में तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर, नालागढ़ में उपचुनाव 10 जुलाई को है। हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं। उनका पूरा फोकस अपने निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर पर है। दरअसल, इसकी खास वजह है। इनमें से दो सीटें - देहरा और हमीरपुर अनुराग ठाकुर की हमीरपुर लोकसभा सीट में आती हैं। ठाकुर 2008 से लगातार पांच बार यहां से जीत चुके हैं। इससे पहले, ठाकुर के पिता, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, प्रेम कुमार धूमल ने तीन बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। तीसरा उपचुनाव नालागढ़ में है जो शिमला लोकसभा क्षेत्र में आता है।