लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हिमाचल बीजेपी में इन दिनों अजीब-सी बेचैनी का महौल है। यह बेचैनी इसलिये कि पार्टी के दो बड़े नेता बग़ावत कर सकते हैं। पार्टी को अंदरखाने लगने लगा है कि उसके कुछ बड़े नेता विपक्षी दल कांग्रेस के खेमे में मिलकर उसका खेल बिगाड़ सकते हैं। यही वजह है कि पार्टी का फोरम हो या फिर आम बातचीत, चर्चा यही है कि बीजेपी में कहीं बग़ावत न हो जाए।
हिमाचल बीजेपी में होगी बग़ावत? चंदेल, महेश्वर सिंह कांग्रेस के संपर्क में
- हिमाचल
- |
- 24 Feb, 2019
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हिमाचल बीजेपी में इन दिनों अजीब-सी बेचैनी का महौल है। यह बेचैनी इसलिये कि पार्टी के दो बड़े नेता बग़ावत कर सकते हैं।

दरअसल, हिमाचल बीजेपी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद रहे सुरेश चंदेल और महेश्वर सिंह के कांग्रेस में जल्द ही शामिल होने की ख़बरें छन-छन कर सामने आ रही हैं। सुरेश चंदेल हमीरपुर से सांसद रहे हैं, तो महेश्वर सिंह मंडी से संसदीय चुनाव जीत चुके हैं। संयोग की बात यह है कि दोनों नेताओं के पास एक समय प्रदेश बीजेपी की कमान रही थी।
सुरेश चंदेल कांग्रेस से संपर्क में
हमीरपुर से इस समय तो अनुराग ठाकुर सांसद हैं, लेकिन सुरेश चंदेल उनसे पहले तीन बार यहाँ से सांसद रहे हैं। और 1998 से 2000 तक प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुरेश चंदेल की पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से लगातार बैठकें हो रही हैं। उनकी पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और एआईसीसी की हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल से भी मुलाक़ात हो चुकी है।- चंदेल का इस कदर कांग्रेस नेताओं से अचानक मिलना-जुलना बीजेपी में बेचैनी पैदा कर रहा है। पार्टी को लगता है कि चंदेल पार्टी से बग़ावत कर सकते हैं। हालाँकि सीएम जय राम ठाकुर ने चंदेल को मनाने की कोशिशें भी की हैं। बावजूद इसके चंदेल का कांग्रेस प्रेम कम नहीं हुआ है।
महेश्वर सिंह की भी मुलाक़ात हुई
इसी तरह सत्तर वर्षीय पूर्व सांसद महेश्वर सिंह जो कि कुल्लू राज परिवार से ताल्लुक रखते हैं, भी कांग्रेस नेताओं से मुलाक़ात कर चुके हैं। महेश्वर सिंह मंडी चुनाव क्षेत्र से 1989, 1998 व 1999 में लोकसभा के लिये चुने गये थे। वह 1992 में राज्य सभा के लिये चुने गये थे। उनके पास लंबे अरसे तक हिमाचल बीजेपी की कमान रही। दो बार अध्यक्ष रहने के चलते एक समय महेश्वर सिंह का प्रदेश बीजेपी में ख़ासा दबदबा रहा था।