लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हिमाचल बीजेपी में इन दिनों अजीब-सी बेचैनी का महौल है। यह बेचैनी इसलिये कि पार्टी के दो बड़े नेता बग़ावत कर सकते हैं। पार्टी को अंदरखाने लगने लगा है कि उसके कुछ बड़े नेता विपक्षी दल कांग्रेस के खेमे में मिलकर उसका खेल बिगाड़ सकते हैं। यही वजह है कि पार्टी का फोरम हो या फिर आम बातचीत, चर्चा यही है कि बीजेपी में कहीं बग़ावत न हो जाए।