वैक्सीन की दूसरी खुराक अब 8 से 16 सप्ताह बाद ही ली जा सकती है। अभी तक यह अंतराल 12 से 16 हफ्ते का था।यह जानकारी वैक्सीनेशन पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने दी और कहा कि कोविड -19 वैक्सीन की दूसरी खुराक अब पहले शॉट के आठ से 16 सप्ताह बाद ली जा सकती है।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक सरकारी सूत्र के हवाले से कहा, एनटीएजीआई की नवीनतम सिफारिश प्रोग्रामेटिक डेटा से प्राप्त हालिया ग्लोबल वैज्ञानिक साक्ष्य पर आधारित है।
डेटा से पता चलता है कि जब कोविशील्ड की दूसरी खुराक आठ सप्ताह बाद दी जाती है, तो उत्पन्न एंटीबॉडी प्रतिक्रिया लगभग 12 से 16 सप्ताह के अंतराल होने पर समान होती है।
वैक्सीन की दूसरी खुराक अब 8 हफ्ते बाद ले सकते हैंः NTAGI
- स्वास्थ्य
- |
- 29 Mar, 2025
वैक्सीन का दूसरा शॉट अब आठ हफ्ते बाद ही लगवाया जा सकेगा। यह बात एनटीएजीआई ने कही है।
