प्रधानमंत्री निवास पर यूपी को लेकर देर रात तक बहुत महत्वपूर्ण बैठक चली। सूत्रों का कहना है के प्रधानमंत्री मोदी की अपनी पहल पर यह बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक यूपी बीजेपी विधायक दल की बैठक अब 24 मार्च को होगी और 25 मार्च को शपथ ग्रहण होगा। 
 
हालांकि यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर से कमान सौंपने और मंत्रियों को जाति समीकरण के आधार पर पद देने का फैसला हो चुका है। अमित शाह बतौर पर्यवेक्षक लखनऊ में मौजूद रहेंगे। योगी 25 मार्च को शपथ लेने वाले हैं, लेकिन उससे पहले यह घटनाक्रम काफी महत्वपूर्ण है।



बीजेपी ने दो दिन पहले कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे। लेकिन उनके मंत्रिमंडल के आकार या विभिन्न मंत्रालयों के लिए नामों को अंतिम रूप देने पर कोई बात सामने नहीं आई थी। सूत्रों के मुताबिक आज रात की बैठक में पीएम मोदी ने मंत्रियों के नाम वगैरह तय किये। डिप्टी सीएम कौन बनेगा, इस पर भी विचार हुआ। इसमें ए.के. शर्मा का नाम भी लिया गया।