कोरोना बीमारी का अब तक न तो टीका बना है और न ही इलाज के लिए कोई दवा है। फिर इलाज कैसे हो? इसी उलझन में कई तरह के उपचारों में लोगों को उम्मीद दिख रही है। कोरोना के मरीजों को मलेरिया वाली दवा देना भी ऐसी ही एक उम्मीद भर है। ऐसी ही उम्मीद की किरण अब प्लाज्मा थेरेपी में दिख रही है। तो ये प्लाज्मा थेरेपी क्या है और कितना कारगर है?