क्या आपको भी लगता है कि गर्मियाँ आने से कोरोना वायरस ख़त्म या कम हो जाएगा? या आपको एक मंत्री के उस बयान पर भरोसा है जिसमें वह कहते हैं '15 मिनट धूप सेंकिए और कोरोना वायरस को दूर भगाइए'? यदि आप ऐसा समझते हैं तो ज़रा ठहर जाइए। अमेरिका के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट कुछ और ही कहती है। उन्होंने कहा है कि ऐसा मानने के पीछे कोई आधार नहीं है और कोई भी तथ्य इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। इस रिपोर्ट में सरकार को सुझाव दिया गया है कि कोरोना के फैलने से रुकने के लिए गर्म मौसम पर भरोसा नहीं किया जाए।
डॉक्टरों की दो टूक सलाह- गर्मियों से कोरोना पर कोई असर नहीं, दूसरे ठोस उपाय करें
- दुनिया
- |
- |
- 9 Apr, 2020

क्या गर्मियाँ आने से कोरोना वायरस ख़त्म या कम हो जाएगा? या आपको एक मंत्री के उस बयान पर भरोसा है जिसमें वह कहते हैं '15 मिनट धूप सेंकिए और कोरोना वायरस को दूर भगाइए'? यदि आप ऐसा समझते हैं तो ज़रा इस रिपोर्ट को पढ़िए।
दरअसल, भारत सहित कई देशों में कुछ लोगों ने ऐसा मान लिया है कि गर्म मौसम आने पर कोरोना वायरस कमज़ोर पड़ जाएगा और इसको नियंत्रित करना आसान हो जाएगा। इसमें कई बड़े-बड़े नेता भी शामिल रहे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी ऐसा ही मानते रहे थे।