कोरोना वायरस से संक्रमित होने का ही खौफ कितना ज़्यादा है! क्या आपने वह ख़बर पढ़ी है जिसमें दिल्ली में सर्दी-जुकाम के बाद युवक ने सिर्फ़ कोरोना के संदेह में ही हॉस्पिटल की बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी? उसके दिमाग़ में कितनी हलचल होगी! कितना तनाव होगा! कितनी मानसिक पीड़ा होगी! वह किस हद से गुजरा होगा! अब कल्पना करें कि जिसे कोरोना का संक्रमण हो जाए, वह किस तनाव से गुज़रता होगा। आइसोलेशन में यानी सबसे अलग-थलग। कोई घरवाला नहीं। ज़हन में हर पल अनहोनी का डर। और पता नहीं, क्या-क्या!