कोरोना संकट के जूझ रही दुनिया के लिए एक दवा से उम्मीद जागी है। कोरोना वायरस वैक्सीन यानी टीका तैयार होने की संभावना बढ़ी है। लोगों में इस टीका को आजमाये जाने की रिपोर्ट आई है। टीका बनाने की एक के बाद एक लगातार कई रिपोर्टें आने के बीच इस बार की यह ख़बर कुछ ठोस जान पड़ती है। यह इसलिए कि जैसे ही दवा बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना ने इस टीका को इंसानों पर आजमाए जाने की घोषणा की शेयर बाज़ार में इसके शेयरों में ज़बरदस्त उछाल आया। इससे मॉडर्ना का यह ताज़ा दावा काफ़ी उम्दा जान पड़ता है। कंपनी ने तो यह उम्मीद भी जताई है कि इस साल के आख़िर या अगले साल की शुरुआत तक यह लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा। तो सवाल है कि कोरोना दवा कंपनी ने कितनी तरक्की की है?
कोरोना दवा बनने की संभावना बढ़ी; क्या इसी साल आ जाएगा टीका?
- स्वास्थ्य
- |
- 20 May, 2020
कोरोना संकट के जूझ रही दुनिया के लिए एक दवा से उम्मीद जागी है। कोरोना वायरस वैक्सीन यानी टीका तैयार होने की संभावना बढ़ी है। लोगों में इस टीका को आजमाये जाने की रिपोर्ट आई है।
