loader
फोटो साभार: ट्विटर/@mansukhmandviya

भीषण लू से प्रभावित राज्यों में केंद्रीय टीम जाएगी, जानें क्या है तैयारी

देश के कई राज्यों में भीषण लू से हालात ख़राब होने और कुछ राज्यों में लोगों की मौत की ख़बरें आने के बीच केंद्र ने कुछ क़दम उठाए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मनसुख मंडाविया ने कहा कि पांच सदस्यीय टीम लू की स्थिति से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का दौरा करेगी। इस टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर को भी हीटवेव के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के उपाय सुझाने का निर्देश दिया गया है।

ये क़दम तब उठाए गए हैं जब उत्तर भारत भीषण लू की चपेट में है। चार राज्य- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। सिर्फ़ उत्तर प्रदेश में ही पिछले कुछ दिनों में क़रीब 100 लोगों की मौत की ख़बर है। इसमें से बलिया में ही कम से कम 68 लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालाँकि, अधिकारियों ने कहा है कि ज़्यादातर वृद्धावस्था वाले और दूसरी बीमारियों वाले लोगों की मौत हुई और तापमान के साथ इसको जोड़ कर नहीं देखा जा सकता है। 

बिहार में भी भीषण गर्मी के बीच बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की ख़बर है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्टों में राज्य में 40-50 मौतें बताई जा रही हैं। ओडिशा में भी इस तरह क़रीब 20 लोगों की मौत और झारखंड में 8 लोगों की मौत की ख़बरें हैं। 

ताज़ा ख़बरें

मौतों में अचानक वृद्धि हुई है और अस्पतालों में मरीजों को बुखार, सांस लेने में तकलीफ और अन्य समस्याओं के साथ भर्ती कराया जा रहा है। चिलचिलाती गर्मी के मद्देनजर कई राज्यों ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए अपनी गर्मी की छुट्टियों को आगे तक बढ़ा दिया है।

इसी बीच हुई इस उच्चस्तरीय बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा, 'आम जीवन की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जाएगी। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लू लगने से किसी की मौत न हो।'

स्वास्थ्य से और ख़बरें

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में तापमान बढ़ रहा है, वहां के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की जाएगी। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र के विदर्भ, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना जैसे विभिन्न क्षेत्रों में गंभीर से बहुत गंभीर हीटवेव की स्थिति की भविष्यवाणी की है।

आईएमडी ने कहा कि पूर्वी भारत और इससे सटे मध्य भारत में लू की स्थिति कल से कम होने की संभावना है। इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि भारत के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल से जून तक सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान का अनुभव होगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

स्वास्थ्य से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें