देश के कई राज्यों में भीषण लू से हालात ख़राब होने और कुछ राज्यों में लोगों की मौत की ख़बरें आने के बीच केंद्र ने कुछ क़दम उठाए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में मनसुख मंडाविया ने कहा कि पांच सदस्यीय टीम लू की स्थिति से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों का दौरा करेगी। इस टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।