कर्नाटक को चावल की आपूर्ति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी भाजपा ने मंगलवार को एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा। इस मुद्दे पर किस हद तक राजनीति हो रही है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि दोनो ही दलों की ओर से मंगलवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया है। 

कांग्रेस ने कर्नाटक सरकार की चर्चित 'अन्न भाग्य' योजना के लिए कथित रूप से चावल देने से इंकार करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी तरफ बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल देने में राज्य सरकार की कथित विफलता के खिलाफ भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री  बसवराज बोम्मई सहित कई भाजपा नेताओं को हिरासत में लेने की भी खबर है।