हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना फरीदाबाद के सेक्टर-9 में हुई। हमलावरों ने विकास को 8 से 10 गोलियाँ मारी हैं। घटना की सीसीटीवी फ़ुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। हमलावर बेखौफ़ थे और गोली मारने के बाद आसानी से वहाँ से निकल गए। दिनदाहड़े हुई इस हत्या से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।