हरियाणा बीजेपी की नेता रही सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में सीबीआई ने अदालत में चार्जशीट फाइल कर दी है। चार्जशीट में सीबीआई ने कहा है कि सोनाली फोगाट की हत्या उनके पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर सिंह ने की थी। सांगवान और सुखविंदर पर आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।