सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का मुद्दा जिस तरह से बीजेपी ने उठाया और उसका लाभ लिया, वैसी मिसाल शायद ही कहीं मिले! बीजेपी ने तब न जाने क्या-क्या आरोप लगाए थे। लेकिन इसी बीजेपी की हरियाणा सरकार को अब रॉबर्ट वाड्रा के ख़िलाफ़ कथित तौर पर कुछ भी ग़लत नहीं मिला है।
रॉबर्ट वाड्रा को घोटालों का बादशाह कहा था, अब 'क्लीनचिट' कैसे?
- हरियाणा
- |
- 21 Apr, 2023
बीजेपी ने 2014 के चुनाव से पहले रॉबर्ट वाड्रा पर क्या-क्या आरोप नहीं लगाए थे- 'घोटालों का बादशाह', 'दामादश्री', 'देश का सौदागर'। लेकिन अब इसी बीजेपी सरकार वाड्रा पर आरोप साबित क्यों नहीं कर पाई?

11 साल पहले रॉबर्ट वाड्रा की मैसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट दिग्गज डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड के बीच जमीन सौदे का मामला था। इस सौदे को संदिग्ध बताकर वाड्रा पर कई आरोप लगाए गए। लेकिन अब लगभग एक दशक बाद मामला पलट गा है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुासर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की भाजपा-जजपा सरकार ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को बताया है कि 'रॉबर्ट वाड्रा की मैसर्स स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी द्वारा डीएलएफ यूनिवर्सल लिमिटेड को किए गए भूमि के हस्तांतरण में किसी भी नियम/नियमों का उल्लंघन नहीं पाया गया है।' बता दें कि इस रियल एस्टेट सौदे ने कांग्रेस को ग्रहण लगा दिया था और हरियाणा में भाजपा के उदय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।