एलोपैथिक को दिवालिया साइंस बताने वाले योग गुरू रामदेव की दवा कोरोनिल को लेकर काफ़ी विवाद हो चुका है। लेकिन हरियाणा सरकार कोरोना वायरस से संक्रमित 1 लाख मरीजों को इसके किट बांटने जा रही है। हरियाणा सरकार का कहना है कि कोरोनिल बांटने का आधा खर्च पतंजलि और आधा वह ख़ुद उठा रही है।
रामदेव की कोरोनिल के 1 लाख किट बांटेगी हरियाणा सरकार
- हरियाणा
- |
- 25 May, 2021
एलोपैथिक को दिवालिया साइंस बताने वाले योग गुरू रामदेव की दवा कोरोनिल को लेकर काफ़ी विवाद हो चुका है।

सवाल यह है कि अगर कोरोना मरीजों ने डॉक्टर्स के इलाज के बजाए कोरोनिल को लेना शुरू किया और अगर उनकी जान को ख़तरा पैदा होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।