एलोपैथिक को दिवालिया साइंस बताने वाले योग गुरू रामदेव की दवा कोरोनिल को लेकर काफ़ी विवाद हो चुका है। लेकिन हरियाणा सरकार कोरोना वायरस से संक्रमित 1 लाख मरीजों को इसके किट बांटने जा रही है। हरियाणा सरकार का कहना है कि कोरोनिल बांटने का आधा खर्च पतंजलि और आधा वह ख़ुद उठा रही है।