हरियाणा के मानेसर में रविवार को बुलाई गई एक पंचायत में मुसलिम दुकानदारों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया गया। पंचायत में मौजूद लोगों ने कहा कि मुसलमानों के द्वारा इस इलाके में जूस और सैलून की कई दुकानें हिंदुओं और हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर चलाई जा रही हैं। वक्ताओं ने कहा कि यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।