हरियाणा में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधायक दल का नेता बनाया गया है। शैलजा पार्टी का दलित चेहरा हैं और हरियाणा में क़रीब 19 फीसदी दलित मतदाता हैं। माना जा रहा है कि यह फ़ैसला पार्टी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के दबाव में लिया है क्योंकि हुड्डा तंवर को हटाने की माँग पर अड़े हुए थे।