हरियाणा में कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बिश्नोई ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बिश्नोई ने ट्वीट कर नड्डा और शाह की जमकर तारीफ भी की।
शाह-नड्डा से मिले कुलदीप बिश्नोई, जल्द बदलेंगे पाला!
- हरियाणा
- |
- 11 Jul, 2022
कुलदीप बिश्नोई का बीजेपी में आना लगभग तय है। उनके आने से क्या बीजेपी को हरियाणा और राजस्थान में फायदा होगा?

कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लंबे वक्त से हरियाणा की सियासत में हैं। हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार अजय माकन के खिलाफ वोट किया था। इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
बिश्नोई को सभी पदों से बर्खास्त करते हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। बिश्नोई ने राज्यसभा चुनाव के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की थी।