हरियाणा में सियासी संकट के बीच जेजेपी ने अपने दो विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने की शुरुआत कर दी है। पार्टी ने उन विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को ख़त लिखा है। इसके साथ ही दोनों विधायकों को क़ानूनी नोटिस भेजा गया है।
क्या जेजेपी के बाग़ी दो विधायकों की सदस्यता जाएगी?
- हरियाणा
- |
- 17 May, 2024
हरियाणा में बीजेपी की सरकार से बहुमत साबित करने की मांग करने वाली दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं? जानिए जेजेपी ने क्या क़दम उठाया है।

दरअसल, जेजेपी के दो विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और जोगीराम सिहाग ने भाजपा के साथ मंच साझा किया था। नरवाना में बीजेपी की रैली में रामनिवास और हिसार में जोगीराम सिहाग ने भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे। इसी को लेकर जेजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते इन दोनों विधायकों को कई बार लीगल नोटिस दिए थे, लेकिन उनका जवाब नहीं आया है। अब जेजेपी ने विधानसभा स्पीकर से दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। रिपोर्ट है कि पार्टी ने दोनों विधायकों की पार्टी विरोधी गतिविधियों के सबूत भी स्पीकर को दिए हैं।