चाइनीच एप टिक-टॉक पर खासी फेमस और हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने एक सरकारी अफ़सर को सैंडल से पीट दिया। पिटाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है। बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हिसार की बालसमंद मंडी में पहुंची थीं। बताया जाता है कि फोगाट की मार्किट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह से बहस हुई और इसके बाद उन्होंने उसे सैंडल से पीट दिया।
हिसार: टिक-टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने सरकारी अफ़सर को सैंडल से पीटा
- हरियाणा
- |
- |
- 5 Jun, 2020
चाइनीच एप टिक-टॉक पर खासी फेमस और हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने एक सरकारी अफ़सर को सैंडल से पीट दिया। पिटाई का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अफ़सर को पीटने के दौरान सोनाली कहती हैं, ‘तुम्हारी गालियां सुनने के लिए काम करती हूं। हमें सम्मान से जीने का अधिकार नहीं है।’ इस दौरान वह गालियां भी देती हैं। अफ़सर कहते हैं, ‘बहनजी ने जो भी काम कहा, मैंने नोट कर लिया, इन्होंने शेड बनाने के लिए कहा, मैंने कहा शेड बन जाएगा।’ सोनाली कहती हैं कि इस आदमी ने बहुत गलत भाषा का इस्तेमाल किया और मेरे साथ बदतमीजी से बात की है।