हरियाणा में शुक्रवार को फिर से पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई। हिसार के खेड़ी चोपटा से किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने जाना चाहते थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की और बल का प्रयोग करना पड़ा। पुलिस को आँसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठियाँ भांजनी पड़ीं। पथराव की भी रिपोर्ट है। कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने और घायल होने की भी ख़बर है।