गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत से जुड़े भारतीय कफ सीरप के निर्माण में कई खामियाँ सामने आई हैं। हरियाणा खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने इसको लेकर अलर्ट किया है। गाम्बिया में बच्चों की मौत के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ द्वारा भारतीय फार्मा कंपनी मेडेन फार्मास्युटिकल्स को लेकर आगाह किया था। इसी के बाद हरियाणा सरकार के ड्रग्स अधिकारियों ने कंपनी की दवा के निर्माण को लेकर पड़ताल की है। अधिकारियों ने नियमों के उल्लंघन किए जाने को लेकर नोटिस जारी किया है।